मुंबई। पूर्व जूनियर राष्ट्रीय चैंपियन रमित टंडन की शीर्ष वरीय तारेक मोमेन के खिलाफ सेमीफाइनल में एकतरफा हार के साथ सीसीआई इंटरनेशनल जेएसडब्ल्यू इंडियन स्क्वाश सर्किट में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई। टंडन को चोटिल हमवतन और गत चैंपियन सौरव घोषाल के खिलाफ वाकओवर मिला था लेकिन सेमीफाइनल में उन्हें मिस्र के दुनिया के चौथे नंबर के खिलाड़़ी मोमेन ने 38 मिनट में 11-7, 11- 7, 11-7 से हराया दिया। मोमेन फाइनल में फारेस देसोकिन से भिडेÞंगे ।