लश्कर गह। अफगानिस्तान के दो दक्षिणी प्रांत में गठबंधन सेना के हमलों और हादसों में कम से कम 11 तालिबानी आतंकवादी मारे गये हैं, जबकि तीन अन्य घायल होग गये हैं। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। हेलमैंड के मेवैंड क्षेत्र में स्थित आर्मी कोर 215 के बयान के अनुसार नाटो के नेतृत्व वाली गठबंधन सेना ने हेलमैंड प्रांत के नाहरी सरराज जिले के निकजई गांव में हवाई हमले किये जिसमें छह आतंकवादी मारे गये। अट्टल क्षेत्र में स्थित अफगान आर्मी कोर 205 ने एक बयान में बताया कि एक घटना में शुक्रवार की रात जाबुल प्रांत के मिजान जिले में आईईडी लगाये जाने के दौरान अचानक इसमें विस्फोट होने से दो आतंकवादी मारे और तीन अन्य घायल हो गये।