कॉपेनहेगन। डेनमार्क में एक पिता ने ऐसी हरकत की जिसने बाप-बेटी के रिश्ते को शर्मसार कर दिया। इस व्यक्ति (50) ने अपनी शादी की रात बेटी का रेप कर दिया। पिता का दावा है कि उसे लगा कि वह अपनी पत्नी के साथ सेक्स कर रहा है। घटना में दोषी पाए गए इस व्यक्ति को ढाई साल की सजा सुनाई गई है। घटना अगस्त 2018 में डेनमार्क के कॉल्डिंग में हुई। आरोपी ने अपनी शादी का रिसेप्शन दिया था। इस दौरान पहली शादी से हुई बेटी (20) भी शामिल हुई थी। बाप-बेटी कई सालों से एक-दूसरे के संपर्क में नहीं थे और 2017 क्रिसमस पर मिले और पिता ने बेटी को अपनी दूसरी शादी पर न्योता दिया था। 'द सन' की रिपोर्ट के मुताबिक, कोर्ट को बताया गया कि बेटी ने बहुत शराब पी रखी और वह इतने नशे में थी कि अपने कमरे तक खुद नहीं जा पाई।
विरोध करने पर बेटी के साथ मारपीट भी की
कोर्ट में पेश दलील के मुताबिक, उसने सुबह 4 और 4.45 के बीच अपनी बेटी का रेप किया। जब बेटी ने इसका विरोध किया तो उसने बेटी के साथ मारपीट भी की। लड़की इतने नशे में थी कि वह विरोध नहीं कर पाई। हालांकि, घटना के कुछ दिन बाद पिता ने बेटी को मेसेज भेजकर माफी मांगी और कहा कि उसे लगा कि वह अपनी पत्नी के साथ सेक्स कर रहा है। वहीं, घटना के बाद बेटी ने पिता से संपर्क खत्म कर लिया है।