वाराणसी। गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल युवा दिवस के दिन शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे। यहां पर उन्होंने पीएम मोदी के खिलाफ वाराणसी से चुनाव लड़ने से इनकार किया। उन्होंने कहा, वह गरीब, किसान व युवाओं की समस्या जानने-समझने के लिए वाराणसी में ही नहीं, देश के हर हिस्से में जाएंगे। इसी के साथ एसपी-बीएसपी के टिकट पर उनके वाराणसी से चुनाव लड़ने की संभावनाओं पर विराम लग गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में हार्दिक पटेल के आगमन के साथ ही सियासी खेमों में हलचल तेज हो गई थी।