लखनऊ। लोकसभा चुनाव में भाजपा के खिलाफ कांग्रेस ने सीधी लड़ाई का ऐलान किया है। कांग्रेस महासचिव गुलाम नबी आजाद ने रविवार को कहा कि सपा और बसपा गठबंधन की परवाह किए बिना उत्तर प्रदेश की सभी 80 सीटों पर कांग्रेस अपने उम्मीदवार खड़े करेगी। आजाद ने कहा कि हमारा मुख्य मुकाबला भाजपा से है। इस लड़ाई में अगर अन्य दल कांग्रेस का सहयोग करते हैं तो उनका स्वागत है। सपा- बसपा यदि गठबंधन से पहले कांग्रेस से सलाह मशवरा करते तो बेहतर होता।