एडिलेड। भारतीय क्रिकेट टीम टेस्ट सीरीज में इतिहास रच चुकी है लेकिन फिलहाल आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज गंवाने की कगार पर खड़ी है, जिससे बचने के लिए विराट कोहली की अगुवाई वाली मेहमान टीम को मंगलवार को यहां दूसरे वनडे में हर हाल में जीत की दरकार रहेगी। लोकेश राहुल और हार्दिक पंड्या विवाद के कारण मानसिक दबाव झेल रही भारतीय टीम सिडनी में पहले मैच को 34 रन से गंवाने के बाद तीन मैचों की सीरीज में 0-1 से पीछे है और एडिलेड में यदि वह हारती है तो सीरीज भी उसके हाथ से चली जाएगी। भारतीय टीम की यह सीरीज गंवाने पर प्रतिष्ठा भी प्रभावित होगी क्योंकि वह आॅस्ट्रेलिया में इससे पहले वर्ष 2012 में सी बी सीरीज, 2015 में त्रिकोणीय और 2016 में द्विपक्षीय सीरीज़ भी हार चुका है और यह उसकी यहां चौथी सीरीज़ हार होगी। टेस्ट सीरीज़ जीतकर 71 वर्षाें बाद इतिहास रचने वाली टीम विराट के लिये मौजूदा सीरीज जीतने से उसके मनोबल को भी बल मिलेगा जो फिलहाल अपने दो खिलाड़ियों के विवादों के कारण दबाव में है। राहुल और पंड्या दोनों ही आॅस्ट्रेलिया दौरे में टीम का हिस्सा थे लेकिन निलंबन के कारण वे स्वदेश लौट चुके हैं और उनकी जगह बल्लेबाज शुभमन गिल और आॅलराउंडर विजय शंकर को टीम में जगह दी गई है जिनकी घरेलू क्रिकेट में फार्म लाजवाब चल रही है और यदि उन्हें अंतिम एकादश में मौका मिलता है तो उनके पास खुद को साबित करने का मौका रहेगा। भारतीय टीम के गेंदबाज़ों का प्रदर्शन पिछले मैच में संतोषजनक था लेकिन गेंदबाजों को और किफायती गेंदबाजी करनी होगी। कप्तान विराट के लिए स्पिनर अंबाटी रायुडू के गेंदबाजी एक्शन की शिकायत भी बड़ा सिरदर्द है जिनके खिलाफ सिडनी मैच के बाद संदिग्ध गेंदबाजी का संदेह जताया गया है।