पंचकूला। प्रो रेसलिंग लीग (पीडब्लूएल) के चौथे सत्र में गुरूवार की टाई का आकर्षण फोगाट बहनों और पूजा ढांडा तथा बेट्जाबेथा एंजेलिका के बीच मुकाबले रहे। लेकिन इनके स्टारडम के बीच संदीप तोमर ही थे जिन्होंने टाई का अंतिम व निर्णायक मुकाबला जीतकर सारी वाहवाही लूट ली। उनकी जीत से एमपी योद्धा ने 4-3 नजदीकी अंतर से मुंबई महारथी को हरा दिया। मुम्बई महारथी की विनेश फोगाट ने एमपी योद्धा की ओर से खेल रही अपनी बहन रितु फोगाट को कुश्ती का ककहरा तरीके से सिखाया और यहां ताऊ देवी लाल स्टेडियम में दिन का दूसरा मुकाबला रहम दिखाए बिना 15-0 के विशाल अंतर से जीत लिया। विनेश ने अपना मुकाबला जीतकर मुम्बई को 1-1 की बराबरी पर ला दिया था। एमपी योद्धा का भविष्य इस बात पर निर्भर था कि उसकी वर्ल्ड चैम्पियनशिप कांस्य पदकधारी और 2018 कॉमनवेल्थ गेम्स की रजत पदक विजेता पूजा ढांडा पैन अमेरिकन चैम्पियनशिप की बेट्जाबेथा एंजेलिका के खिलाफ 57 किलो की महिला कुश्ती में कैसा प्रदर्शन करती हैं। पहले राउंड के बाद पूजा 1-2 से पिछड़ रही थीं। पिछले साल पिन फॉल तकनीक के जरिये अपने ज्यादातर मुकाबले जीत चुकीं पूजा ने भी इसका इस्तेमाल किया और कुश्ती खत्म होने से पहले 5-2 की बढ़त पर आ गईं। पूजा ने मुकाबला 7-4 से जीत लिया और योद्धा की वापसी कराई। स्कोर 2-2 से बराबर हो गया। टाई का निर्णायक मुकाबला 57 किलोग्राम में मुम्बई के रूसी पहलवान इब्रागिम इयासोव और एमपी योद्धा के संदीप के बीच था। इब्रागिम एक समय 4-0 की बढ़त पर थे लेकिन संदीप ने पिन फॉल करके चार अंक बटोर लिए।