नई दिल्ली। जम्मू और कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के उपाध्यक्ष उमर अबदुल्ला नॉर्दर्न कमांड चीफ लेμिटनेंट जनरल रणबीर सिंह पर बुरी तरह बरसे हैं। सुरक्षाबलों के लिए बेहतरीन साल वाले उनके बयान को लेकर उमर ने कहा कि जनाब मौत पर जश्न मनाना उपलब्धि नहीं होती है। ट्विटर पर अब्दुल्ला ने लिखा, बेहतर साल तब होगा, जब कोई भी नौजवान सेना में शामिल नहीं होगा, कोई आतंकी नहीं मारा जाएगा और कोई भी सुरक्षाबल का जवान मुठभेड़ के दौरान अपनी जान नहीं गंवाएंगा। आतंकियों को मारने की विवशता को जश्न के तौर पर नहीं देखा जाना चाहिए।
बीते साल हुए 250 आतंकी ढेर
नॉर्दर्न कमांड चीफ ने पुंच में कलाई पुल के उद्घाटन समारोह के बाद कहा था, साल 2018 सुरक्षाबलों के लिए बेहतरीन साल रहा, क्योंकि उस दौरान देश के जवानों ने लगभग 250 आतंकियों को मार गिराया। 54 को जिंदा धर दबोचा, जबकि चार को सरेंडर करने पर मजबूर किया। पाक सेना की तरफ से सीजफायर उल्लंघन की घटनाओं पर जनरल बोले थे, हम पाक से एक कदम आगे हैं। हम उन्हें मुंह तोड़ जवाब दे रहे हैं।