नई दिल्ली। कांग्रेस नेता बीके हरिप्रसाद ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की बीमारी को लेकर विवादित बयान दिया है। हरिप्रसाद ने कहा कि शाह अगर कर्नाटक सरकार गिराने की कोशिश करेंगे तो उनको स्वाइन फ्लू नहीं उल्टी और लूज मोशन भी होगा।
प्रियंका चतुर्वेदी ने दी सफाई: हरिप्रसाद के विवादित बयान के बाद कांग्रेस की ओर से प्रियंका चतुवेर्दी ने सफाई दी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष ने पार्टी की राय साफ बता दी है कि हमारे किसी भी विरोधी नेता की अच्छी सेहत की हम कामना करते हैं। मुझे नहीं लगता इसके बारे में पार्टी अध्यक्ष के बयान के बाद कोई सवाल रह जाता है।
सोनिया जी को कौन सी बीमारी है : विजयवर्गीय
भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट कर कांग्रेस नेता हरि प्रसाद पर कड़ा प्रहार किया है। उन्होंने ट्वीट में लिखा है जैसी दृष्टि वैसी सृष्टि। श्रीमान आप अंतर्यामी हैं तो देश को यह भी बताइये कि सोनिया जी को कौन सी बीमारी है।