नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी रोजगार और किसानों के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पिछले पांच साल घेरते आ रहे हैं। लोकसभा चुनाव 2019 में कांग्रेस इन्हीं दोनों मुद्दों को लेकर उतरने की रणनीति पर काम कर रही है। रोजगार सृजन और कृषि विकास पर रिजर्व बैंक आॅफ इंडिया के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन सहित कई विशेषज्ञों की सलाह पर कांग्रेस विजन डॉक्युमेंट बना रही। आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस इन्हीं सलाहों को अपने घोषणा पत्र में शामिल करेगी। बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष अपनी हर रैलियों में रोजगार और किसाने के मुद्दे को उठा रहे हैं। सूत्रों की मानें तो राहुल गांधी ने दुबई दौरे के बाद रघुराम राजन के साथ इस मुद्दे पर चर्चा की।