कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस शनिवार को कोलकाता में संयुक्त विपक्ष की रैली का आयोजन कर रही है। इस रैली में विपक्षी दलों के तमाम नेताओं के जुटने की संभावना है। तृणमूल प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि यह रैली लोकसभा चुनावों से पहले भाजपा के लिए मृत्यु-नाद की मुनादी होगी। भाजपा के खिलाफ संयुक्त लड़ाई का संकल्प जताने कोलकाता के प्रतिष्ठित ब्रिगेड परेड मैदान में शनिवार को होने वाली इस रैली में 20 से अधिक विपक्षी दलों के शिरकत करने की उम्मीद है। तृणमूल को उम्मीद है कि इस रैली से ममता ऐसे नेता के तौर कर उभरकर सामने आएंगी जो अन्य दलों को साथ लेकर चल सकती हैं और आम चुनावों के बाद सत्तारूढ़ भाजपा को चुनौती दे सकती हैं।