जेद्दाह। जुवेंट्स ने इटैलियन सुपर कप फुटबॉल टूर्नामेंट जीत लिया। जुवेंट्स ने फाइनल में एसी मिलान को 1-0 से हराया। जुवेंट्स का सत्र में यह पहला खिताब है। साथ ही वह रिकॉर्ड आठवीं बार इटैलियन सुपर कप चैंपियन बन गया। जुवेंटस ने इटैलियन सुपर कप खिताब जीतने के मामले में एसी मिलान (7) को पीछे छोड़ा। जुवेंट्स ने पिछले साल स्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो को अपने साथ जोड़ा था और उन्होंने 61वें मिनट में हेडर से गोल किया। पुर्तगाल के रोनाल्डो ने करियर में अपने क्लबों को पांच चैंपियंस लीग खिताब जीतने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने इंग्लैंड, स्पेन, इटली और पुर्तगाल में खेलते हुए कुल 28 खिताब जीतने में सहभागिता की है। रोनाल्डो ने इस सत्र में जुवेंट्स के लिए अभी तक 16 गोल किए हैं।