पंचकूला। मूसा साइसेदो के इंजुरी टाइम में कि ए गोल की मदद से 10 खिलाड़ियों के साथ खेल रही पिछले सत्र की चैम्पियन मिनर्वा पंजाब एफसी ने शनिवार को यहां आईलीग के 13वें दौर के मैच में गोकुल्म केरल एफसी को 1-1 की बराबरी पर रोका। मैच के 20वें मिनट में मिनर्वा को उस समय बड़ा झटका लगा जब अग्रिम पंक्ति के खिलाड़ी जशारे को रेड कार्ड दिखाया गया, इसके बाद टीम को 10 खिलाड़ियों के साथ खेलना पड़ा। इस रोमांचक मैच में दोनों टीमें पहले मैच के 81 मिनट तक कोई गोल नहीं कर सकी। पदार्पण कर रहे मार्कस जोसेफ ने 82वें मिनट में गोल कर गोकुलम केरल का खाता खोला। अंतिम सीटी बजने से कुछ क्षण पहले साइसेदो ने गोल कर स्कोर 1-1 करने के साथ टीम को लगातार सातवें हार से बचा लिया।