चेन्नई। वाहन बनाने वाली कंपनी किया मोटर कॉरपोरेशन इस साल मिड स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) एसपी-2आई पेश करने वाली है। कंपनी की योजना अगले तीन साल में देश की शीर्ष पांच वाहन कंपनियों में शामिल होने की है। कंपनी ने देश में पहला उत्पाद पेश करने के बाद हर छह महीने पर एक नया वाहन उतारने की योजना तैयार की है। कंपनी ने यहां जारी बयान में कहा कि उसने पुदुचेरी में कानिर्वाल और नीरो को प्रदर्शित किया। बयान में कहा गया, किया एसपी2आई को देश में 2019 के उत्तरार्द्ध में पेश किया जाएगा। इसमें पावर पैक प्रदर्शन तथा विश्वस्तरीय गुणवत्ता होगी। कंपनी ने करीब 1.10 अरब डॉलर की लागत से यह संयंत्र बनाने के लिये अप्रैल 2017 में राज्य की सरकार के साथ करार किया था।