नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम की ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट और वनडे सीरीज में मिली ऐतिहासिक जीत के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने राष्ट्रीय चयनकर्ताओं को 20- 20 लाख रुपए इनाम में देने की घोषणा की है। गौरतलब है कि हाल ही में भारत ने आॅस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज में पहली बार उसी की जमीन पर 2- 1 से हराया था। इसके अलावा भारत ने 2-1 से आॅस्ट्रेलिया में अपनी पहली द्विपक्षीय एकदिवसीय श्रृंखला भी जीती थी। बीसीसीआई का संचालन देख रही प्रशासकों की समिति (सीओए) के अध्यक्ष विनोद राय ने भारतीय टीम और चयनकर्ताओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि भारतीय टीम ने आॅस्ट्रेलिया में जिस तरह प्रदर्शन किया है उससे हमें बेहद गर्व है। हमने पहले क्रिकेटरों और सहयोगी स्टाफ के लिए नकद इनाम की घोषणा की थी और अब हमने चयनकर्ताओं को पुरस्कृत करने का फैसला लिया है। विनोद राय ने कहा कि पांचों चयनकर्ताओं ने संतुलित भारतीय टीम को चुनने और विभिन्न संयोजनों के आसपास काम करने के लिए टीम प्रबंधन को पर्याप्त विकल्प प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।