नई दिल्ली। स्मार्टफोन बनाने वाली चीन की कंपनी हुआवे के सब-ब्रैंड आॅनर ने आॅनर वॉच मैजिक के साथ अपनी वियरेबल रेंज बढ़ाई है। कंपनी ने पेरिस में हुई एक इवेंट में आॅनर व्यू - 20 के साथ स्मार्टवॉच आॅनर वॉच मैजिक, फिटनेस ट्रैकर आॅनर ब्रैंड-4 और वायरलेस इयरफोन भी लॉन्च किया। आॅनर 29 जनवरी को भारत में आॅनर व्यू-20 स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। कंपनी इस इवेंट में फोन के साथ आॅनर वॉच मैजिक और फिटनेस ट्रैकर आॅनर ब्रांड-4 भी लॉन्च करेगी। आॅनर वॉच मैजिक को 179 यूरो (करीब 14,400 रुपये) की कीमत पर लॉन्च किया गया है। यह स्मार्टवॉच अमेजन इंडिया की वेबसाइट पर 19,999 रुपये के प्राइस पर लिस्टेड है। यूजर्स इस स्मार्टवॉच पर 3,000 रुपये का डिस्काउंट हासिल कर सकते हैं, ऐसे में यह 16,999 रुपये में मिल सकती है।
स्पेसिफिकेशंस और फीचर
आॅनर वॉच मैजिक में 9.8 एमएम मोटा स्टेनलैस स्टील केस है। इस स्मार्टवॉच में एमोलेड डिस्प्ले के साथ 1.2 इंच का स्क्रीन साइज है। इसका रेजॉलूशन 390 गुणा 390 पिक्सल है। लावा ब्लैक और मूनलाइट सिल्वर इसके दो वेरिएंट हैं। आॅनर वॉच मैजिक स्मार्टवॉच में बिल्ट-इन जीपीएस है, जो कि दुनिया भर में 3 सैटेलाइट पोजिशनिंग सिस्टम्स को सपोर्ट करता है। यह स्मार्टवॉच हुआवे ट्रूसीन 3.0 के साथ रियल-टाइम हार्ट रेट मॉनिटरिंग आॅफर करती है। यह वॉच इनडोर और आउटडोर दोनों ही एक्टिविटीज को सपोर्ट करती है। फिटनेस पर जोर देने वाले यूजर्स को यह स्मार्टवॉच कस्टमाइज्ड रनिंग कोर्सेज उपलब्ध कराती है। यह स्मार्टवॉच हुआवे की ट्रू स्लीप टेक्नालॉजी के साथ आती है। यह वॉच यूजर की स्लीपिंग हैबिट्स और ब्रीदिंग पैटर्न के आधार पर स्लीप क्वॉलिटी स्कोर उपलब्ध कराती है।