इंदौर। निसान इंडिया ने बुधवार को देशभर में एक साथ लेटेस्ट फीचर के साथ किक्स को लॉन्च किया। कंपनी के चेन्नई में ओरागदम स्थित प्लांट में निर्मित नई निसान किक्स ग्राहकों के लिए कई लग्जरी व कंफर्ट फीचर के साथ पेश की। इसका सबसे अच्छा फीचर ड्राइव इनोवेशन और कंफर्ट माना जा रहा है। किक्स देशभर में 9,55,000 की कीमत पर उपलब्ध है। इंदौर सहित देश की सभी डिलरशिप्स पर डिलीवरी शुरू कर दी है। लॉन्च के दौरान गौतम पांडेय, वाइस प्रेसीडेंट, फाइनेंस एंड कॉर्पोरेट प्लानिंग ने बताया कि इसके प्रोग्रेसिव एसयूवी डिजाइन, एडवांस्ड टेक्नोलॉजी और श्रेणी में कई खूबियां हैं, जो इसे देश की अन्य एसयूवी सेगमेंट में अलग पहचान दिलाएंगी।