श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में बारामुला के बिन्नर गांव में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर कर दिए गए हैं। ये आतंकी बीते चार घंटों से छिपकर सुरक्षाबलों को निशाना बना रहे थे। बुधवार सुबह से ही इन आतंकियों के छिपे होने की सूचना के बाद से सुरक्षाबलों का सर्च आॅपरेशन जारी था। मारे गए आतंकियों में लश्कर का कमांडर सुहैब अखून शामिल है। आॅपरेशन में सेना की 46 आरआर, सीआरपीएफ की 53 बटालियन और जम्मू-कश्मीर पुलिस के एसओजी के जवान शामिल थे। इन आतंकियों में दो पाकिस्तानी और 1 आतंकी कश्मीर का ही बताया जा रहा है।