ग्रेटर नोएडा। कप्तान खेतिक शबालोव ने रविवार को आगे बढ़कर मोर्चा संभाला और यहां गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी इंडोर स्टेडियम में चल रही प्रो रेसलिंग लीग (पीडब्लूएल) के चौथे सत्र में उनकी टीम दिल्ली सुल्तांस ने 5-2 से टाई जीतकर मंबई महारथी की सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावनाओं पर गहरा आघात पहुंचाया। फिसड्डी दिल्ली के सुल्तांस ने टाई के शुरुआती चारों मुकाबले जीतकर मुंबई के महारथियों को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया। इस जीत से दिल्ली की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें जाग गई हैं जबकि मुंबई का भविष्य सोमवार को पंजाब रॉयल्स और यूपी दंगल के बीच होने वाली अंतिम ग्रुप टाई के परिणाम पर अटक गया है। अनस्तासिया शुस्तोवा, पंकज मिश्रा और स्टार पहलवान साक्षी मलिक ने अपने अपने मुकाबले जीतकर दिल्ली का दबदबा कायम कर दिया था और अंतिम मुकाबला जीतकर आंद्रे क्वित्कोवस्की ने दिल्ली की जीत का अंतर बढ़ाया। टाई के पहले मुकाबले (74 किलो) में दिल्ली सुल्तांस के खिलाड़ी शबालोव ने मुंबई महारथी के सचिन की आक्रामकता पर काबू पाते हुए 9-2 से जीत हासिल की और अपनी टीम को शुरुआती बढ़त दिलाई। दिल्ली की यूरोपियन अंडर-23 चैम्पियन अनस्तासिया शुस्तोवा ने लीग के इस सत्र का उलटफेर करते हुए मुंबई की यूरोपियन चैम्पियनशिप सिल्वर मेडेलिस्ट जेनेथ नेमेथ को 10-5 से पराजित किया।