नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मन की बात में रविवार को कहा कि बीती 21 तारीख को एक शोक का समाचार मिला। कर्नाटक में टुमकुर जिले के श्री सिद्धगंगा मठ के श्री श्री शिवकुमार स्वामी जी हमारे बीच नहीं रहे। स्वामी जी ने अपना सम्पूर्ण जीवन समाज-सेवा में समर्पित किया था।स्वामी जी ने अपना सम्पूर्ण जीवन समाज-सेवा में समर्पित कर दिया था और अपने 111 वर्षों के जीवन काल में उन्होंने हजारों लोगों के सामाजिक, शैक्षिक और आर्थिक उत्थान के लिए कार्य किया। स्वामी जी के जीवन में यह प्राथमिकता रहती थी कि लोगों को भोजन, आश्रय, शिक्षा और आध्यात्मिक ज्ञान मिले तथा किसानों का हर तरह से कल्याण हो। सिद्धगंगा मठ नियमित रूप से पशु और कृषि मेलों का भी आयोजन करता था। प्रधानमंत्री मोदी ने जाति -पाति की राजनीति पर कटाक्ष करते हुए कहा कि संत रविदास ने अपने विचारों और कार्यों से सद्भाव, समानता का संदेश दिया था।