माउंट माउंगानुइ। भारतीय महिला क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे एक दिवसीय क्रिकेट मैच में मंगलवार को उतरेगी तो उसका इरादा एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करके आईसीसी महिला चैम्पियनशिप तालिका में अपनी स्थिति मजबूत करने का होगा। भारतीय महिला टीम ने मैदान से बाहर के विवादों को भुलाकर तीन मैचों की श्रृंखला में शानदार शुरुआत की । आईसीसी महिला चैम्पियनशिप श्रृंखला के पहले मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को नौ विकेट से हराया। श्रृंखला से पहले भारतीय महिला टीम वनडे कप्तान मिताली राज और तत्कालीन कोच रमेश पोवार के बीच मतभेदों के चलते विवादों से घिर गई थी । इसके बाद पोवार को हटाकर डब्ल्यूवी रमन को नया कोच बनाया गया । पहले मैच में भारत के लिये एकता बिष्ट और पूनम यादव ने तीन-तीन विकेट लिये जबकि दीप्ति शर्मा को दो विकेट मिले । कीवी टीम 48.4 ओवर में 192 रन पर आउट हो गई ।