नई दिल्ली।सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने अपनी प्रीमियम मोटरसाइकिल वी-स्ट्रॉम 650एक्सटी एबीएस का 2019 संस्करण सोमवार को पेश किया। दिल्ली में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 7.46 लाख रखी गई है। कंपनी ने बयान में कहा कि वी-स्ट्रॉम 650एक्सटी में नए ग्राफिक्स के साथ अतिरिक्त फीचर्स दिए गए हैं। इसमें 645सीसी का इंजन लगा है। सुजुकी मोटर इंडिया के प्रबंध निदेशक संतोषी उचिदा ने कहा कि वी-स्ट्रॉम 650एक्सटी के 2019 संस्करण में कुछ अतिरिक्त फीचर्स दिए गए हैं और यह इसके आकर्षण में बढ़ाएगा। उन्होंने कहा कि पिछले साल पेश हुई सुजुकी वी-स्ट्रॉम 650 एक्सटी को लेकर हमें जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। हम उम्मीद करते हैं यह रμतार आगे भी जारी रहेगी। नए मॉडल μयूल इंजेक्शन तकनीकी से लैस है, जो कि बेहतर प्रदर्शन करेगा।