मुंबई। मंगलवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। बीएसई का 31 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 64.20 अंकों या 0.18 फीसदी की गिरावट के साथ 35,592.50 पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 9.35 अंकों या 0.09% की गिरावट के साथ 10,652.20 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 35,734.14 का ऊपरी स्तर, तो 35,375.51 का निचला स्तर छुआ। वहीं निफ्टी ने 10,690.35 का ऊपरी स्तर, तो 10,583.65 का निचला स्तर छुआ। सन फार्मा के शेयर में सर्वाधिक 2.61 फीसदी, बजाज फाइनैंस में 2.27 फीसदी, टाटा मोटर डीवीआर में 1.69 फीसदी, टीसीएस में 1.60 फीसदी और एशियन पेंट के शेयर में 1.51 फीसदी की तेजी देखी गई। वहीं, यस बैंक के शेयर में 2.43 फीसदी, एलएंडटी में 1.73 फीसदी, एचडीएफसी में 1.53 फीसदी, रिलायंस में 1.52 फीसदी और एचडीएफसी बैंक में 1.22 फीसदी की गिरावट देखी गई। एनएसई पर अडाणी पोटर््स के शेयर में 5.95 फीसदी, बजाज फाइनैंस में 4.45 फीसदी, बजाज फिनसर्व में 4.03 फीसदी, इंफ्राटेल में 3.72 फीसदी और इंडियाबुल हाउसिंग फाइनैंस के शेयर में 3.18 फीसदी की तेजी देखी गई। वहीं, आयशर मोटर्स के शेयर में 5.82 फीसदी, गेल में 2.76 फीसदी, एलएंडटी में 1.49 फीसदी, हिंदुस्तान पेट्रोलियम में 1.36 फीसदी और पॉवरग्रिड में 1.28 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।