चेन्नई। आयकर विभाग ने मंगलवार को कुछ रियल एस्टेट ग्रुप और एक रिटेल स्टोर चेन के खिलाफ कर चोरी की जांच के सिलसिले में तमिलनाडु में 74 जगहों पर छापे मारे। अधिकारियों ने बताया कि चेन्नई और कोयंबटूर में दो जगहों पर दो रियल्टी समूहों और रिटेल चेन सरवण स्टोर्स के परिसरों पर छापेमारी की गई। छापे के अंतर्गत कुल 74 स्थानों की तलाशी की जा रही है। 70 आयकर अधिकारियों की टीम पुलिस की सहायता से अभियान चला रही है। विभाग ने पिछले महीने सरवण भवन की दुकानों समेत राज्य के कई लोकप्रिय भोजनालयों में छापे मारे थे।