नई दिल्ली। वैल्वोलाइन क्यूमिन्स प्राइवेट लिमिटेड (वीसीपीएल) ने आज घोषणा की है कि इसने वर्ष 2018 के लिये 100 मिलियन लीटर की बिक्री के उल्लेखनीय आंकड़े पर पहुंच गई है। वीसीपीएल वैल्वोलाइन इंटरनेशनल इंक यू.एस.ए. और क्यूमिन्स इंडिया लिमिटेड के बीच 50:50 का संयुक्त उपक्रम है, जो लुब्रिकेन्ट्स, ग्रीस और संबद्ध उत्पादों के उत्पादन, वितरण और विपणन में संलग्न है। क्रेग मौघलर, वैल्वोलाइन के सीनियर वाइस प्रेसिडेन्ट (इंटरनेशनल एवं प्रोडक्ट सप्लाय) ने कहा, वैल्वोलाइन के पास खोजपरक प्रीमियम लुब्रिकेन्ट्स को अपनाने में अग्रणी रहने का लंबा इतिहास है और यह उपलब्धि भारत में हमारे बिजनेस मॉडल की सफलता दर्शाती है। क्यूमिन्स के साथ हमारी गहन वैश्विक तकनीकी भागीदारी की इसमें बड़ी भूमिका है। भारतीय बाजार बीएस6 इंजन टेक्नोलॉजी की ओर बढ़ रहा है, ऐसे में हम भी उच्च गुणवत्ता वाले वैल्यू-एडेड द्रव्यों के साथ तैयार होंगे। वैल्वोलाइन क्यूमिन्स प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संदीप कालिया ने कहा, इस अवसर पर मैं हमारे ग्राहकों, व्यवसाय भागीदारों, कर्मचारियों और वेंडर्स के भरोसे भारत में केवल 20 वर्षों में यह उपलब्धि मिली है। वैल्वोलाइन क्यूमिन्स हमेशा से टेक्नोलॉजी में अग्रणी रहा है, चाहे बीएस 3 और बीएस 4 के लिये लुब्रिकेन्ट्स और द्रव्य प्रदान करना हो, या बीएस 6 इंजन के लिये तैयार होना हो।