सेंट पीटर्सबर्ग। रुसी क्वालीफायर मार्गरिटा गैसपेरियान को 6- 4, 6-1 से हराने के बाद अब विक्टोरिया अजारेंका अब सेंट पीटर्सबर्ग लेडीज ट्रॉफी में आॅस्ट्रेलियाई ओपन उपविजेता पेत्रा क्वितोवा से खेलेंगी । दो बार की आॅस्ट्रेलियाई ओपन चैम्पियन अजारेंका ने मुकाबले में एकतरफा जीत दर्ज की जबकि क्वितोवा को दूसरे दौर में बाय मिला।