नई दिल्ली। अमेरिका के केंटुकी राज्य में घृणा अपराध के तहत एक हिंदू मंदिर पर हमला किए जाने का मामला सामने आया है। इस दौरान मंदिर में तोड़फोड़ भी की गई। भगवान की मूर्ति पर काला पेंट छिड़क दिया गया और मुख्य सभा में रखी कुर्सी पर चाकू गोदा गया है। लुइसविले शहर में स्थित स्वामीनारायण मंदिर में यह घटना हुई। पुलिस के मुताबिक, अभी तक मामले में किसी पर कोई संदेह नहीं है। मामले की जांच की जा रही है। मंदिर के पदाधिकारियों का कहना है कि घटना का कोई वीडियो उपलब्ध नहीं है। स्थानीय मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, तोड़फोड़ में भगवान की मूर्ति पर काला पेंट छिड़क दिया गया, खिड़कियां तोड़ दी गईं, दीवारों पर गलत संदेश और चित्र बना दिए गए।