कोलकाता। भारत अपने नंबर दो खिलाड़ी रामकुमार रामनाथन और नंबर एक प्रजनेश गुणेश्वरन की शुक्रवार को हार के साथ इटली के खिलाफ डेविस कप क्वालीफायर्स में 0-2 से पिछड़ गया। साउथ क्लब के ग्रास कोर्ट पर खेले जा रहे इस मुकाबले में इटली ने पहले ही दिन दोनों मैच जीत कर 2-0 की मजबूत बढ़त हासिल कर ली। आंद्रेस सेपी ने रामनाथन को लगातार सेटों में 6-4, 6-2 से हरा दिया जबकि दूसरे एकल मैच में प्रजनेश को मेतियो बेरेटिनी ने भी लगातार सेटों में 6-4, 6-3 से हराया। शनिवार को युगल और दोनों उलट एकल मैच खेले जाएंगे। भारत को मुकाबले में बने रहने के लिए पहले युगल मैच जीतना होगा। रोहन बोपन्ना और दिविज शरण की जोड़ी का युगल में मार्को सेचिनाटो और सिमोन बोलेली से मुकाबला होगा। पहले एकल मैच के पहले सेट में रामनाथन ने अपने पहले चार सर्विस गेम में अपनी सर्विस बरकरार रखी लेकिन नौंवें गेम में सेपी ने भारतीय खिलाड़ी की सर्विस तोड़ी और 5-4 से आगे हो गए। सेपी ने 10वें गेम में अपनी सर्विस बरकरार रखते पहला सेट 43 मिनट में 6-4 से जीत लिया। दूसरे सेट में इतालवी खिलाड़ी ने पहले और सातवें गेम में रामनाथन की सर्विस तोड़कर दूसरा सेट 6-2 से जीतकर मैच अपने नाम कर लिया।
बेरेटिनी ने शानदार जीत दर्ज की :
विश्व रैंकिंग के 102वें नंबर के खिलाड़ी और पिछले महीने आॅस्ट्रेलियन ओपन में तीन क्वालीफाइंग मैच जीतकर पहले राउंड में पहुंचने वाले प्रजनेश से भारत को खासी उम्मीदें थीं लेकिन वह भी निराश कर गए। बेरेटिनी ने लगातार सेटों में भारतीय खिलाड़ी को हराकर घरेलू दर्शकों की उम्मीदों को तोड़ दिया।