इंदौर। तमिलनाडु के 18 वर्षीय एस श्रीकृष्णा ने करिश्माई प्रदर्शन करते हुए पीएसपीबी के अंतरराष्ट्रीय सितारा खिलाड़ी ध्वज हरिया को मात देते हुए सीनियर बिलियर्ड्स खिताब अपने नाम कर लिया, वहीं शहर की उभरती खिलाड़ी ईशिका शाह ने भी दमदार प्रदर्शन करते हुए जूनियर बालिका बिलियर्ड्स में विजेता होने का गौरव अर्जित किया और मेजबान प्रदेश के खाते में यादगार व पहली सफलता दिलाई। यशवंत क्लब में आयोजित 86वीं राष्ट्रीय चैंपियनशिप के तहत श्रीकृष्णा ने इतिहास रचा। सीनियर बिलियर्ड्स का फाइनल मुकाबला 9 गेमों का खेला जाना था, लेकिन श्रीकृष्णा ने यह मैच 5 लगातार गेम जीतकर ही अपने नाम कर लिया। निर्णय के लिए अंतिम 4 गेमों की आवश्यकता ही नहीं पड़ी। जूनियर वर्ग में तो श्रीकृष्णा राष्ट्रीय स्तर पर सफल रह चुके हैं, लेकिन सीनियर वर्ग में वह पहली बार चैंपियन बने और नया रिकॉर्ड भी बना दिया। ईशिका शाह ने भी कमाल किया इंदौर की इस उभरती खिलाड़ी ने जूनियर बिलियर्ड्स बालिका वर्ग के फाइनल में कर्नाटक की अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी कीर्तना पांडयन को 156- 132 से मात दे दी। ईशिका पहली बार बिलियर्ड्स में विजेता बनी है।
आज भारतीय संघ की बैठक, खेल मंत्री बांटेगे पुरस्कार :
शनिवार 2 फरवरी को यशवंत क्लब में ही भारतीय बिलियर्ड्स महासंघ की विशेष बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें राष्ट्रीय महासंघ के अध्यक्ष व सचिव के अलावा अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे। रात के सत्र में अब तक के इस स्पर्धाओं के सफल खिलाड़ियों को प्रदेश के खेल मंत्री जीतू पटवारी व वाईसी के चेयरमैन परमजीत सिंह छाबड़ा के आतिथ्य में पुरस्कृत किया जाएगा।