बलारत। वाणी कपूर आॅस्ट्रेलियाई महिला पीजीए टूर (एलपीजीए) का कार्ड हासिल करने वाली पहली भारतीय गोल्फर बन गई हैं। वाणी ने बलारत गोल्फ क्लब में खेले गए पहले क्वालीफाइंग टूर्नामेंट में 71, 78 और 69 का कार्ड खेला । वह दो ओवर 218 के स्कोर के साथ संयुक्त रूप से 12वें स्थान पर रहीं। आॅस्ट्रेलियाई एलपीजीए में खेलने का मौका मिलेगा। क्वालीफाइंग मुकाबले में भाग लेने वाली अन्य भारतीय खिलाड़ियों में दीक्षा डागर संयुक्त रूप 30 वें, आस्था मदान संयुक्त 37वें और रिधिमा दिलावरी संयुक्त रूप से 57 वें स्थान पर रहीं।