वॉशिंगटन। अमेरिकी सेना का कहर एक बार फिर सोमालिया में आतंकियों पर बरसा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिकी सेना ने सोमालिया में कई हवाई हमले किए जिसमें 24 आतंकवादी मारे गए। ये आतंकवादी कुख्यात आतंकी सगठन अल-शबाब के बताए जा रहे हैं। अमेरिका अफ्रीका कमान ने गुरुवार को एक बयान में बताया कि मध्य सोमालिया के हिरान क्षेत्र में आतंकवादियों के ठिकाने के पास एक दिन पहले हमला किया गया। अमेरिका सेना सोमालिया में अल- शबाब के आतंकियों पर लगातार हमले करती रही है, जिसमें सैकड़ों आतंकियों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है। यह कार्रवाई उस अभियान के तहत की गई जिसमें अमेरिकी सेनाएं शबाब जिहादी आंदोलन का मुकाबला करने के लिए अफ्रीकी संघ और सोमाली राष्ट्रीय सुरक्षा बलों के साथ काम कर रही हैं। अफ्रीका कमान के अभियान निदेशक मेजर जनरल ग्रेग ओल्सन ने कहा, ऐसे हमले सोमालिया और क्षेत्र में शांति का विरोध करने वाले विदेशी आतंकवादियों के खिलाफ लड़ाई में हमारे साझेदारों को प्रगति करने में मदद करते रहेंगे।