वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि वह फरवरी के अंत में उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के साथ होने वाली दूसरी शिखर वार्ता की तारीख और जगह का ऐलान अगले सप्ताह करेंगे। ट्रंप ने कहा कि वह मंगलवार को कांग्रेस में अपने स्टेट आॅफ द यूनियन संबोधन के दौरान कार्यक्रम का ऐलान करना चाहते हैं। ट्रंप ने बताया कि वे बैठक करना चाहते हैं। जनवरी 2017 में मेरे कार्यभार संभालने से पहले ऐसा लगता था कि हम उत्तर कोरिया के साथ युद्ध की ओर बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब उत्तर कोरिया न तो मिसाइल, न रॉकेट और न ही परमाणु परीक्षण कर रहा है।