सान फ्रांसिस्को। फेसबुक ने ईरान के सैकड़ों अपुष्ट अकाउंट्स को हटा दिया है जो 20 से अधिक देशों में ईरान के हितों का प्रचार करने के लिए चल रहे जोड़तोड़ अभियान का हिस्सा थे। दुनिया के सबसे बड़े सोशल नेटवर्क ने कहा कि उसने ईरान से संबद्ध अप्रमाणिक व्यवहार में संलिप्त होने के लिए 783 पेजों, समूहों और अकाउंट्स को हटा दिया है। फेसबुक में साइबर सुरक्षा नीति के प्रमुख नाथैनिएल ग्लीचर ने एक बयान में कहा कि ये पेज 20 विभिन्न देशों में ईरानी हितों का प्रचार करने के लिए चलाए जा रहे अभियानों का हिस्सा थे।