मुंबई। शुक्रवार को अंतरिम बजट पेश होने के बाद शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ। बीएसई का 31 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 212.74 अंकों या 0.59% की तेजी के साथ 36,469.43 पर बंद हुआ। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 62.70 अंकों या 0.58% उछाल के साथ 10,893.65 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 36,778.14 का ऊपरी स्तर, जबकि 36,221.32 का निचला स्तर छुआ। वहीं, निफ्टी ने 10,983.45 का ऊपरी स्तर, तो 10,813.45 का निचला स्तर छुआ। बीएसई पर हीरो मोटोकॉर्प के शेयर में 7.48 फीसदी, मारुति में 4.96 फीसदी, एचसीएल टेक में 3.86 फीसदी, एशियन पेंट में 3.14 फीसदी, जबकि बजाज फाइनैंस में 2.23 फीसदी की तेजी देखी गई। वहीं, वेदांता लिमिटेड में 17.82 फीसदी, यस बैंक में 4.45 फीसदी, एसबीआई में 3.09 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक में 2.68 फीसदी और कोल इंडिया के शेयर में 0.91 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। एनएसई पर हीरो मोटोकॉर्प के शेयर में 7.54 फीसदी, मारुति में 4.35 फीसदी, एचसीएलटेक में 3.62 फीसदी, आयशर मोटर्स में 3.60 फीसदी और डॉ. रेड्डी के शेयर में 3.32 फीसदी की तेजी देखी गई। वहीं, वेदांता लिमिटेड के शेयर में 18.12 फीसदी, जी लिमिटेड में 7.26 फीसदी, यस बैंक में 4.53 फीसदी, एसबीआई में 3.76 फीसदी और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर में 3.05 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।