नई दिल्ली। सैमसंग 20 फरवरी को अपना गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट का आयोजन करने वाली है। इस इवेंट के दौरान कंपनी गैलेक्सी एस-10 सीरीज के स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाली है। इसके साथ ही उम्मीद है कि सैमसंग इस मौके पर अपने तीन स्मार्टफोन गैलेक्सी एस-10, गैलेक्सी एस-10 प्लस और गैलेक्सी एस-10 लाइट को लॉन्च कर सकती है। कंपनी की तरफ से अभी इन फोन्स के नाम को लेकर कोई भी आॅफिशियल बयान जारी नहीं किया गया है, लेकिन कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो सैमसंग अपने गैलेक्सी एस-10 लाइट स्मार्टफोन को गैलेक्सी एस- 10ई के नाम से पेश कर सकती है। सूत्रों ने बताया है कि सैमसंग गैलेक्सी एस10 लाइट को गैलेक्सी एस10ई के नाम से लॉन्च होना लगभग तय है। सैमसंग पहली बार अपने स्मार्टफोन्स को इस तरह के नाम के साथ लॉन्च करने जा रही है। हालांकि, यह केवल लीक हुई खबरें हैं और इस स्मार्टफोन के नाम को लेकर सैमसंग की तरफ से कुछ भी नहीं कहा गया है। सैमसंग गैलेक्सी एस10 सीरीज के स्मार्टफोन्स के बारे में कहा जा रहा है, यह सबसे सस्ता होगा। हाल ही में दावा किया गया है कि सैमसंग गैलेक्सी एस10 और गैलेक्सी एस10 प्लस ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएंगे। सैमसंग गैलेक्सी एस10 प्लस में पंच-होल डिस्प्ले के साथ ड्यूल फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। अन्य फीचर की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी एस10 प्लस 4,000 एमएचए और गैलेक्सी एस10 3,300 एमएचए की बैटरी के साथ आएगा। एस10 सीरीज का सस्ता फोन यानी कि गैलेक्सी एस10ई 3,000 एमएच की बैटरी से लैस होगा। साइट पर लिस्ट होने के साथ ही इस फोन के कुछ फीचर्स के बारे में जानकारियां बाहर आई थीं जिनके मुताबिक गैलेक्सी एस10ई 6जीबी रैम के साथ स्नैपड्रैगन 855 एसओसी प्रोसेसर के साथ आएगा।