नई दिल्ली। फ्लिपकार्ट ने शुक्रवार को कहा कि वह ई-वाणिज्य कंपनियों में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) नियमों में बदलाव के फैसले को सरकार के जल्दबाजी में लागू करने पर निराश है। फ्लिपकार्ट के प्रवक्ता ने कहा कि हालांकि वह नियमों को लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है, भले ही इसके लिए उसे अपनी आपूर्ति शृंखला और प्रणाली में व्यापक बदलाव करने की जरूरत है। नए एफडीआई नियमों की घोषणा दिसंबर में की गई थी। ये नियम उन कंपनियों के अपना सामान आॅनलाइन बेचने की सीमा तय करते हैं, जिनमें निवेश करनी वाली विदेशी कंपनी की हिस्सेदारी होती है। यह नए नियम एक फरवरी से लागू हो गए हैं। फ्लिपकार्ट के प्रवक्ता ने कहा कि सरकार के इस फैसले को जल्दबाजी में लागू करने से हमें निराशा हुई है लेकिन हम नए नियमों को लागू करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।