मुंबई। पॉप्युलर बॉलिवुड कोरियॉग्रफर सलमान यूसुफ खान के खिलाफ मुंबई के ओशविरा पुलिस स्टेशन में 30 जनवरी को सेक्शुअल हैरसमेंट का केस दर्ज किया गया है। शिकायत दर्ज करवाने वाली खुद भी डांसर है। उसने आरोप लगाया है कि सलमान और उनके भाई ने अलग-अलग मौकों पर उनके साथ गलत तरीके से व्यवहार करने की कोशिश की। एफआईआर के मुताबिक पीड़िता को सलमान के मैनेजर ने उस वक्त अप्रोच किया था, जब वह अगस्त 2018 में काम के सिलसिले में लंदन में थीं। इसके बाद वह सलमान से एक कॉफी शॉप पर मिलीं। यहां उन्होंने पीड़िता को दुबई में अपने साथ परफॉर्म करने के लिए आॅफर किया। शिकायतकर्ता का दावा है कि सलमान ने आॅफर करने के बाद उन्हें घर छोड़ा इसके बाद उन्हें गलत तरीके से छुआ। पीड़िता के मुताबिक जब उन्होंने विरोध किया तो कहा कि बॉलिवुड में यह सब चलता है। पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि सलमान और उनकी टीम ने घटना के बाद उन्हें और उनके ट्रूप को परेशान किया और गंभीर परिणाम भुगतने की भी धमकी दी।