मर्सिया। ड्रैग फ्लिकर गुरजीत कौर के पहले हाफ में किए गए गोल की मदद से भारतीय महिला हॉकी टीम ने बढ़त बनाइर्, लेकिन विश्व कप रजत पदक विजेता आयरलैंड ने दूसरे हाफ में गोल करके पहला दोस्ताना मैच ड्रॉ करावा दिया। मेजबान स्पेन से चार मैचों की श्रृंखला ड्रॉ कराने के बाद भारत ने आयरलैंड के खिलाफ पहले मैच में बेहतर प्रदर्शन किया। दूसरा और आखिरी दोस्ताना मैच रविवार को खेला जायेगा जिसके साथ दस दिन के दौरे का अंत हो जाएगा । भारत को चौथे मिनट में पेनल्टी कार्नर मिला लेकिन उस पर गोल नहीं हो सका। दूसरे क्वार्टर में 18वें मिनट में गुरजीत ने पेनल्टी कार्नर पर गोल करके भारत को बढ़त दिलाई ।