नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की नवरत्न निर्माण कंपनी एनबीसीसी गोवा में 250 बिस्तरों वाले अखिल भारतीय आयुर्वेद, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा संस्थान का निर्माण करेगी। कंपनी ने बताया कि 267.81 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाला यह संस्थान आयुर्वेद, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा का केंद्र होगा। उसे केंद्र सरकार के आयुष विभाग से इसका ठेका मिला है। एनबीसीसी के कार्यकारी निदेशक योगेश शर्मा और अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान की निदेशक डॉ. तनुजा मनोज नेसारी ने इस आशय के सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए। पचास एकड़ में फैले इस संस्थान का निर्माण कार्य दो साल में पूरा होना है। यहां प्रतिवर्ष 500 छात्रों की पढ़ने की भी व्यवस्था होगी जो स्नातक, स्नातकोत्तर और पीएचडी की पढ़ाई कर सकेंगे। इसमें आयुर्वेद खंड के लिए 100 बिस्तर और प्राकृतिक चिकित्सा खंड के लिए 150 बिस्तरों वाला अस्पताल होगा। यहां चिकित्सकों के रहने के लिए लिए 67 कमरे और 182 छात्रों के रहने के लिए 91 कमरे होंगे। योग केंद्र में मधुमेह क्लिनिक और हृदय रोग इकाई भी होगी। एक साथ 30 मरीजों के योगोपचार के लिए एक अलग कक्ष होगा।