मुंबई। पुणे पुलिस ने एल्गार -परिषद् माओवादी संबंध मामले में दलित शिक्षाविद् आनंद तेलटुम्बडे को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। ‘गोवा इंस्टीट्यूट आॅफ मैनेजमेंट’ के प्रोफेसर तेलटुम्बडे को पुलिस ने शनिवार तड़के मुंबई हवाई-अड्डे से गिरफ्तार कर लिया। इससे एक दिन पहले पुणे की एक विशेष अदालत ने उनकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी। पुणे पुलिस के संयुक्त आयुक्त शिवाजी बोडखे ने बताया कि तेलटुम्बडे को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। उन्हें अदालत में पेश किया जाएगा। गौरतलब है कि अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश किशोर वडाने ने शुक्रवार को पाया कि जांच अधिकारी ने अपराध में आरोपी (तेलटुम्बडे) की संलिप्तता दिखाने के लिए पर्याप्त सामग्री एकत्रित की है।