नई दिल्ली। वीजा स्कैम में शामिल होने के आरोप में अमेरिका में भारतीय छात्रों की गिरफ्तारी के बाद जहां विदेश मंत्रालय उनसे संपर्क करने की कोशिश में लग गया है, वहीं भारत ने इसे लेकर अमेरिका के सामने विरोध दर्ज कराया है। भारतीय छात्रों को हिरासत में लिए जाने पर फिक्र जताते हुए भारत ने नई दिल्ली में अमेरिकी दूतावास को शनिवार को 'डिमार्श' जारी किया। भारत ने पकड़े गए छात्रों तक राजनयिक पहुंच की मांग भी की है। उल्लेखनीय है कि डिमार्श कूटनीतिक तौर पर अपना पक्ष रखने या विरोध दर्ज कराने का एक तरीका है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत हालात पर करीब से निगाह रख रहा है और इसके समाधान के लिए कदम उठा रहा है। इन छात्रों को अमेरिका में एक फर्जी विश्वविद्यालय में दाखिला लेने के संबंध में पकड़ा गया है। आव्रजन एवं सीमाशुल्क विभाग के अधिकारियों ने बुधवार को यह गिरफ्तारियां की हैं। छात्रों की गरिमा और सेहत को लेकर चिंता विदेश मंत्रालय ने कहा, हमारी चिंता छात्रों की गरिमा और उनकी सेहत को लेकर है। छात्रों तक भारतीय अधिकारियों की तुरंत राजनयिक पहुंच की जरूरत है। मंत्रालय ने अमेरिकी दूतावास से कहा कि ऐसा हो सकता है कि छात्रों को विश्वविद्यालय में दाखिला लेने के लिए ठगा गया हो, इसलिए उनके साथ किसी तरह का कठोर बर्ताव न किया दाए।