नई दिल्ली। बॉर्डर पर तैनात भारतीय जवानों के लिए रक्षा मंत्रालय अमेरिका से अत्याधुनिक रायफलें मंगवा रहा है। 2020 तक यह रायफलें चीन और पाकिस्तान सीमा पर तैनात सेना के जवानों को दी जाएंगी। शनिवार को रक्षा मंत्रालय ने अमेरिका से 73 हजार सिग सॉवर रायफलें खरीदने के प्रस्ताव को मंजूरी दी। यह प्रस्ताव लंबे समय से अटका हुआ था।
44 हजार एलएमजी और इतनी ंही कारबाइन खरीदी जा रहीं
अक्टूबर, 2017 में सेना ने 7 लाख राइफल, 44,000 लाइट मशीन गन (एलएमजी) और 44,660 कारबाइन खरीदने की प्रक्रिया शुरू की थी। करीब 18 महीने पहले सेना ने स्वदेशी असॉल्ट राइफल को दरकिनार कर दिया था। यह राइफल फायरिंग टेस्ट पास नहीं कर पाई थी।