नई दिल्ली। दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग फोल्डेबल स्मार्टफोन पर काम कर रही है और इसे जल्द ही लॉन्च किए जाने की तैयारी है। अब दावा किया जा रहा है कि सैमसंग वियतनाम की वेबसाइट ने एक वीडियो जारी किया था, जिसमें कंपनी के फोल्डेबल स्मार्टफोन की झलक भी दिखाई गई थी। इस वीडियो को अब हटा दिया गया है। एक मिनट के इस वीडियो में कुछ सेकंड के लिए इस फोल्डेबल फोन को देखा जा सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सैमसंग की वियतनाम की साइट ने एक मिनट के वीडियो को 20 फरवरी को होने जा रहे 'गैलेक्सी अनपैक्ड' इवेंट के लिए जारी किया था। इस वीडियो में कंपनी ने नई टेक्नोलॉजी को दिखाया था, जिसमें ट्रांसपेरेंट विंडो डिस्प्ले, प्योर बैजल और नॉच लैस टैबलेट, रोबोट, फोल्डेबल स्मार्टफोन, पोर्टेबल मेडिकल स्कैनर और पॉवरफुल गेमिंग डिवाइस शामिल हैं।
गैलेक्सी एफ के नाम से आ सकता है
इससे पहले गिजमो चाइना ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया था कि सैमसंग का फोल्डेबल स्मार्टफोन गैलेक्सी एफ के नाम से आ सकता है। जिसमें एफ का मतलब फोल्डेबल होगा। दूसरी रिपोर्ट में बताया गया था कि सैमसंग के इस फोन की कीमत 1,770 डॉलर (करीब 1.29 लाख रुपए) हो सकती है। सैमसंग मोबाइल के चीफ डीजे कोह ने भी कहा था कि कंपनी अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन को 2019 की पहली तिमाही में बाजार में उतार देगी।
भारत में सस्ता हो सकता है आईफोन
इधर आईफोन की बिक्री में गिरावट को देखते हुए अमेरिकी टेक कंपनी एपल आईफोन की कीमतों में कमी कर सकता है। इस बात के संकेत एपल के सीईओ टिम कुक ने दिए हैं। टिम कुक ने तिमाही के नतीजों पर चर्चा करते हुए सीधे तौर पर भारत का नाम तो नहीं लिया, लेकिन उन्होंने कहा कि अमेरिका के बाहर डॉलर की मजबूती से आईफोन की बिक्री में गिरावट आई है। यही वजह है कि एपल अब आईफोन की कीमतें कम करने की तैयारी कर रही है। अगर आईफोन की कीमतों में कमी की जाती है, तो 12 सालों में ऐसा दूसरी बार होगा। इससे पहले एपल ने 2007 में अपने पहले आईफोन की कीमतें कम की थीं।
इसको वर्टिकली मोड़ा जा सकता है
डेवलपर कॉन्फ्रेंस में कंपनी ने फोल्डेबल फोन के प्रोटोटाइप को पेश किया था, जिसमें इसके डिस्प्ले से जुड़े स्पेसिफिकेशंस की जानकारी दी थी। इसमें 7.3 इंच का मेन डिस्प्ले है, जिसे मोड़कर 4.6 इंच का किया जा सकता है। इसकी खास बात ये है कि इसे वर्टिकल मोड़ा जा सकता है ताकि यूजर्स को बड़ी स्क्रीन मिले।