मुंबई। प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री करिश्मा कपूर ने कहा कि वह फिल्म सेट को मिस नहीं कर रहीं हैं, बल्कि अपने निजी जीवन का भरपूर आनंद उठा रही है। 44 वर्षीय अभिनेत्री पिछली बार 2012 में आयी फिल्म डेंजरस इश्क में दिखाई दी थी। अभिनेत्री ने कहा कि उन्होंने कभी भी करियर के बारे में कोई योजना नहीं बनाई थी क्योंकि वह एक कलाकर के तौर पर जिसमें उनकी रुचि है, उसे करने में विश्वास रखती हैं। करिश्मा ने प्कहा, मैं कैमरे के सामने शूंिटग को मिस नहीं कर रही हूं। हर किसी का कहना है कि मुझे कुछ करना चाहिए, लेकिन मैंने कभी भी अपने जीवन में कुछ योजना बनाकर नहीं किया है। इसलिए यह आपको यह कभी नहीं पता होता है कि मैं जल्द ही एक फिल्म कर सकती हूं। उन्होंने कहा कि सफलता के लिए उन्होंने परिवार की शोहरत का सहारा नहीं लिया।