वाशिंगटन। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि ईरान पर नजर रखने के लिए इराक में अमेरिकी सैनिक तैनात रखे जाएंगे। ट्रंप ने एक इंटरव्यू में कहा, 'हम खतरों पर अपनी नजर रखना चाहते हैं। अगर कोई परमाणु हथियार बनाने की कोशिश करेगा तो हमें पहले ही उसका पता चल जाएगा।' उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका ने बहुत मेहनत के बाद इराक में सैन्य बेस बनाया था। वह उसे बचाए रखना चाहते हैं। सीरिया और अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिक हटा लेने की घोषणा के बाद ट्रंप के इस बयान पर इराक ने नाराजगी जताई है। इराक से अमेरिकी सैनिकों के बाहर जाने की मांग और तेज हो गई है। इराकी राष्ट्रपति बरहम सालेही ने भी ट्रंप के बयान का विरोध किया है। ट्रंप के ताजा बयान पर इराकी सांसद जवाद अल- मुसावी ने कहा, 'अमेरिका पर विश्वास नहीं किया जा सकता। वह आइएस से हमारी रक्षा के लिए यहां आने चाहते थे।