काठमांडू। नेपाल ने पूर्व कानून मंत्री नीलांबर आचार्य को भारत में अपना नया राजदूत नियुक्त किया है। करीब एक साल से यह पद खाली था। पूर्व राजदूत दीप कुमार उपाध्याय ने राजनीति में शामिल होने के लिए अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। नेपाल की राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी ने राष्ट्रपति भवन में आचार्य को शपथ दिलाई। इससे पहले तक राजदूतों को सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश शपथ दिलाया करते थे। नए प्रावधान के तहत पद और गोपनीयता की शपथ लेने वाले आचार्य नेपाल के पहले राजदूत हैं।