वाशिंगटन। अमेरिका के वाशिंगटन में दिल दहला वाली घटना सामने आई है। यहां चार साल के बच्चे ने अपनी गर्भवती मां के चेहरे पर गोल मार दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बच्चे को गद्दे के नीचे लोडेड गन मिली जिसे उसने मां पर तान दिया। मामले में किंग काउंटी शेरिफ आॅफिस के प्रवक्ता सार्जेंट रयान अबोट का कहना है कि शनिवार के दिन 27 वर्षीय महिला अपने प्रेमी संग बेड पर बैठ टीवी देख रही थी। तब चार वर्षीय बेटे को गद्दे और बॉक्स स्प्रिंग के बीच गन मिली। सार्जेंट रयान अबोट के मुताबिक, उसने अंजाने में अपनी मां के चेहरे पर गोली मार दी। गंभीर रूप से घायल हुई आठ माह से गर्भवती महिला को तुरंत हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। बाद में हालात अत्यधिक खराब होने पर रविवार को उन्हें दूसरे हॉस्पिटल में शिμट किया गया। घटना के बाद बच्चे के पिता ने बताया कि उन्होंने गन सुरक्षा के लिहाज से गद्दे के नीचे रखी थी। वहीं सार्जेंट अबोट ने बताया कि बंदूक चोरी होने की सूचना नहीं थी और उसका रजिस्ट्रेशन भी नहीं कराया गया था। राज्य में नए कानून के तहत गन मलिकों को हथियार सुरक्षित स्थान नहीं रखने के चलते आपराधिक मुकदमे का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि अबोट ने साफ किया नया कानून जुलाई तक प्रभावी नहीं होगा।