कैनबरा। तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क (46 रन पर पांच विकेट) के एक और घातक प्रदर्शन से आॅस्ट्रेलिया ने श्रीलंका के दूसरे टेस्ट के चौथे दिन सोमवार को 366 रन से रौंद कर दो मैचों की सीरीज 2-0 से जीत ली। आॅस्ट्रेलिया ने कल अपनी दूसरी पारी तीन विकेट 196 रनों पर घोषित कर श्रीलंका के सामने जीत के लिए 516 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था। श्रीलंका ने बिना कोई विकेट खोए 17 रन से आगे खेलना शुरू किया और उसकी पारी 51 ओवर में 149 रन पर सिमट गई। श्रीलंका के चार बल्लेबाज ही दहाई की संख्या में पहुंच सके। ओपनर लाहिरू तिरिमाने ने 30, निरोशन डिकवेला ने 27, कुशल मेंडिस ने सर्वाधिक 42 और चमिका करुणारत्ने ने 22 रन बनाये। पहली पारी में पांच विकेट लेने वाले मिशेल स्टार्क ने दूसरी पारी में भी कहर बरपाते हुए 18 ओवर में 46 रन पर पांच विकेट झटके और मैच में अपने 10 विकेट पूरे किये। स्टार्क को इस प्रदर्शन के लिए प्लेयर आॅफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। पैट कमिंस ने आठ ओवर में 15 रन देकर तीन विकेट हासिल किये और प्लेयर आॅफ द सीरीज बने। इस सीरीज जीत से आॅस्ट्रेलिया ने भारत से अपने घर में मिली 1-2 की टेस्ट सीरीज हार का गम कुछ कम किया।
संक्षिप्त स्कोर : आॅस्ट्रेलिया: पांच विकेट पर 534 रन पारी घोषित और तीन विकेट पर 196 रन पारी घोषित। श्रीलंका: 215 और 149
एशेज में बड़ी भूमिका निभाएंगे स्मिथ और वार्नर: पेन
कप्तान टिम पेन ने सोमवार को कहा कि उन्हें उम्मीद है कि प्रतिबंध का सामना कर रहे स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर इस साल इंग्लैंड के खिलाफ एशेज श्रृंखला में बड़ी भूमिका निभाएंगे। गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण और फिर शीर्ष खिलाड़ियों के बिना खराब फार्म के कारण पिछले 10 महीने में टीम को परेशानियों का सामना करना पड़ा, लेकिन टीम ने अपने घरेलू सत्र का अंत श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट जीतकर किया। टीम ने ब्रिसबेन में पहला टेस्ट पारी और 40 रन से जीतने के बाद कैनबरा में दूसरे टेस्ट में 366 से जीत दर्ज की जबकि इससे पहले उसे दुनिया की नंबर एक टीम भारत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।