वेलिंगटन। भारत के खिलाफ पांचवें और आखिरी वनडे मैच में पीठ में चोट के कारण बाहर रहने वाले न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल ट्वंटी-20 सीरीज से भी बाहर हो गए हैं। भारत के खिलाफ होने वाली ट्वंटी-20 सीरीज के लिए गुप्टिल की जगह टीम में आॅलराउंडर जेम्स नीशम को शामिल किया गया है। जेम्स को भारत के खिलाफ हो चुके चौथे और पांचवें वनडे मैच में भी टीम में जगह दी गई थी। पांचवें वनडे में उन्होंने संतोषजनक प्रदर्शन करते हुए 33 रन देकर एक विकेट झटका था और इसके अलावा 32 गेंदों में 44 रन बनाए थे। गुप्टिल के टीम से बाहर होने पर न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टेड ने कहा,‘‘दुर्भाग्य से गुप्टिल इस सीरीज से पहले फिट नहीं हो पाए हैं। यह टीम के लिए झटका है, वह एकदिनी खेल में टीम के लिए बहुत महत्वपूर्ण खिलाड़ी है। हाल ही में कुछ एकदिवसीय मैच के उत्साहजनक प्रदर्शन के बाद जेम्स का टीम में शामिल होना हमारे लिए अच्छा साबित होगा। उल्लेखनीय है कि भारत के खिलाफ पांचवें वनडे मैच के एक दिन पहले क्षेत्रक्षण अभ्यास के दौरान गुप्तिल को पीठ में चोट लग गई थी जिसके बाद वह टीम से बाहर हो गए थे। भारत के खिलाफ तीन मैचों की टी20 श्रृंखला वेंिल्ांगटन में 6 फरवरी को शुरू होगी। दूसरा मैच आॅकलैंड के ईडन पार्क में आठ फरवरी और अंतिम मैच हैमिल्टन में 10 फरवरी को खेला जाएगा। न्यूजीलैंड की टीम में युवा आॅलरांडर डेरिल मिशेल को भी शामिल किया गया है जो टीम के पूर्व कोच जान मिशेल के बेटे हैं। न्यूजीलैंड की टीम इस प्रकार है: केन विलियमसन कप्तान, डग ब्रेसवेल, कोलिन डि ग्रैंडहोम, लोकी फर्ग्युसन, स्कॉट कुगेलिन, डेरिल मिशेल, कोलिन मुनरो, जिमी नीशाम, मिशेल सेंटनर, टिम सेइफर्ट, ईश सोढ़ी, टिम साउथी और रोस टेलर।