नई दिल्ली। लंबे इंतजार के बाद आखिरकार वॉट्सएप का वह फीचर लॉन्च कर दिया गया, जिसका यूजर्स को बेसब्री से इंतजार था। यह है बायॉमेट्रिक आॅथेंटिकेशन फीचर। इसकी मदद से अब आईओएस यूजर फेस आईडी या टच आईडी का इस्तेमाल कर अपनी पर्सनल चैट को लॉक कर सकेंगे। इसका प्रोसेस बिल्कुल वैसा ही होगा, जैसे फिलहाल स्मार्टफोन को अनलॉक करने का होता है। आईओएस पर आने के बाद यह जल्द एंड्रॉयड पर भी आएगा। वॉट्सएप का बायॉमेट्रिक आॅथेंटिकेशन फीचर पहले बीटा वर्जन पर उपलब्ध था, लेकिन अब यह सभी आईओएस यूजर्स के लिए जारी कर दिया गया है। यह अपडेट वॉट्सएन के 2.19.20. वर्जन पर उपलब्ध है।